लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 355 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एनएचएम के तहत डॉक्टरों की तैनाती की स्वीकृति दे दी है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि 355 विशेषज्ञ डॉक्टरों में 80 एनस्थीसिया विशेषज्ञ भी हैं। इनके आने से अस्पतालों में सर्जरी को गति मिलेगी। एनस्थीसिया विशेषज्ञों का इंतजार नहीं करना होगा। बच्चों को अच्छा व आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने के लिए 78 बाल रोग विशेषज्ञों का भी चयन किया गया है। चयनित डॉक्टरों में 63 महिला रोग विशेषज्ञ, 32 आर्थोपैडिक्स, 27 जनरल सर्जन, 20 पैथोलॉजिस्ट, 11 रेडियोलॉजिस्ट, 11 कंसल्टेंट मेडिसिन, 8 जनरल मेडिसिन और 8 ईएनटी विशेषज्ञ हैं। इनके अलावा 1 चेस्ट फीजिशियन, 5 मानसिक रोग विशेषज्ञ, 3 माइक्रोबायोलॉजिस्ट, 7 नेत्र रोग विशेषज्ञ व 1 फिजिशियन का...