मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर। सरकारी अस्पतालों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। यहां कम समय में बेहतर इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य है। इसके तहत विभाग सरकारी अस्पतालों को अल्ट्रा पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराएगा। इससे मरीजों का त्वरित एक्स-रे कर उनका इलाज शुरू किया जा सकेगा। विभाग की संस्था बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसईसीएल) अल्ट्रा पोर्टेबल डिजिटल एक्स-रे मशीन की खरीदारी की तैयारी में है। इसको लेकर बीएमएसईसीएल ने सूचना प्रकाशित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...