देवरिया, सितम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर जेनेरिक,पीएम जन औषधि की दवाएं लिखेंगे। अस्पताल के स्टोर में उपलब्ध नहीं होने पर जेनेरिक और जन औषधि दवा लिखने का निर्देश दिया गया है। इसका पालन कराने को प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने महानिदेशक, सभी निदेशक, सीएमओ, अधीक्षक को पत्र लिखा है। अफसरों को अपने क्षेत्र के अस्पतालों पर आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। ब्रांडेड दवा लिखने वाले की शिकायत करने को अस्पताल परिसर में बोर्ड पर मोबाइल नंबर लिखने को निर्देशित किया है। मेडिकल कालेज से लेकर सीएचसी, पीएचसी व न्यू पीएचसी की ओपीडी में रोज हजारों की संख्या में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज पहुंचते हैं। बीमारी के अनुसार डाक्टर उन्हे दवायें लिखते हैं। लेकिन स्टोर में सभी दवायें उपलब्ध नहीं रहती हैं...