आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध न होने पर डॉक्टर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दवाएं लिखेंगे। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने सभी अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किए है। इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में एमआर के संपर्क करने पर भी प्रतिबंधित किये गये हैं। सीएमओ ने कहा कि मंडलीय अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, 100 बेड अस्पताल अतरौलिया, तरवां, फूलपुर और लालगंज सहित समस्त सीएचसी-पीएचसी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को सरकारी दवाएं दी जाएगी। सरकारी दवाएं उपलब्ध न होने पर डॉक्टर मरीज को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में उपलब्ध जेनेरिक दवाओं को लिखेंगे। किसी भी मरीज को बाहर की महंगी दवाएं नहीं लिखी जाएंगी। इसके साथ ही सभी पैथोलॉजिकल जांचें भी चिकित्सालय के अपने प्रयोगशाला में ही ...