मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को बंध्याकरण की ट्रेनिंग दी जाएगी। बंध्याकरण और नसबंदी के ऑपरेशन बढ़ाने के लिए सीएस डॉ अजय कुमार ने सर्जन और स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ गुरुवार को बैठक की। बैठक में सदर अस्पताल अधीधक डॉ बीएस झा, डॉ सीके दास, डॉ एसके पांडेय और विभाग के विक्रम भी मौजूद रहे। बैठक में सीएस ने कहा कि सभी जगह विशेषज्ञ चिकित्सक आ गए हैं, इसलिए सभी पीएचसी और सीएचसी में बंध्याकरण होना चाहिए। सीएस ने कहा कि पुरुष नसबंदी सदर अस्पताल में होगी। बैठक में कई डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें परिवार नियोजन ऑपरेशन की ट्रेनिंग नहीं मिली है। इस पर सीएस ने कहा कि जिन डॉक्टरों को ट्रेनिंग नहीं है, उन्हें सदर अस्पताल में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के लिए सदर अस्पताल की स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ...