कन्नौज, नवम्बर 1 -- कन्नौज,संवाददाता। गुरसहायगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकविहीन दवा मिलने के बाद औषधि निदेशालय हरकत में आ गया है। निदेशालय ने इस मामले में जांच बैठा दी है। वही सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता से भी मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। फिलहाल जांच में फेल साबित हुई दवा के स्टॉक को सील कर दिया गया है और अस्पतालों में इसके वितरण पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा दस दवाएं अभी भी जांच के दायरे में हैं। जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। औषधि निरीक्षक डॉ. परमेश द्विवेदी ने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता पर संदेह होने के बाद वेयर हाउस से 10 तरह की दवाओं के सैंपल बनारस स्थित प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन और स्किन क्रीम जैसी दवाएं शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब जांच चल रही है कि ...