धनबाद, मई 4 -- धनबाद, अमित रंजन स्वास्थ्य विभाग जिले में क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीईए) को पूरी कड़ाई से लागू करने की जद्दोजहद में लगा रहता है। इसके लिए कार्रवाई भी होती रहती है, लेकिन यह कड़ाई और कार्रवाई सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों तक सीमित है। विभाग अपने ही अस्पतालों पर इसे लागू नहीं करवा रहा है। जिले के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों का सीईए रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका है। इसमें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य सभी केंद्र शामिल हैं। बता दें कि जिले में संचालित सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम, जांचघर समेत चिकित्सीय कार्य से जुड़े सभी संस्थानों को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। इस रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसी संस्थान का संचालन किया जा सकता है। प्राइवेट केंद्रो...