दुमका, जुलाई 30 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। एमजी डिग्री कॉलेज रानेश्वर में उत्पन्न विवाद लेकर अब तक सरकारी अनुदान राशि शिक्षक एवं कर्मचारियों के बीच वितरण नहीं हुई। जबकि महीनों पूर्व कॉलेज के बैंक खाता में अनुदान राशि भेज दी गई है। अनुदान राशि वितरण में विसंगति को लेकर कॉलेज कर्मियो ने क्षोभ प्रकट किया है। और नियमानुसार अनुदान राशि वितरण की मांग किया जा रहा है। गत 12 जुलाई को अनुदान राशि वितरण को लेकर कॉलेज परिसर में बैठक हुई थी। और अनुदान राशि की विसंगति दूर करने को लेकर 5 सदस्यीय जांच समिति गठन किया गया था। लेकिन समिति की बैठक नहीं हुई। और विसंगति दूर नहीं हुई। साथ ही कॉलेज कर्मियों के बीच अनुदान राशि का वितरण नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...