बस्ती, जुलाई 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। आरोप है कि 100 कुंतल से अधिक के राशन का उचित दर विक्रेता ने अपने हित के लिए कालाबाजारी कर ली। डीएम के आदेश पर पूति निरीक्षक बनकटी ने लालगंज थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर बनकटी ब्लॉक के मुरादपुर उर्फ बेलराई ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता धर्मराज चौधरी के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूर्ति निरीक्षक बनकटी वंदना तिवारी ने लालगंज थाने में तहरीर देकर बताया है कि बनकटी ब्लॉक के मुरादपुर उर्फ बेलराई स्थित उचित दर विक्रेता की दुकान/गोदाम का सत्यापन किया गया। इस दौरान स्टॉक में गड़बड़ी मिली। जांच में यह सामने आया कि स्टॉक में से 43.13 कुंतल गेहूं, 62.73 कुंतल चावल और...