गुमला, अगस्त 21 -- विशुनपर प्रतिनिधि। झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच विशुनपुर के बैनर तले बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के पास सभा आयोजित की गई। जनेश्वर भगत की अध्यक्षता में हुई इस सभा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने जल्द भुगतान की करो इंतजाम, नहीं तो होगा सरकार की चक्का जाम जैसे नारों के साथ अपनी मांगें बुलंद कीं।सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार और सरकारी अनदेखी के कारण लोगों का मेहनत का जमा धन अब तक वापस नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश वेलफेयर, विश्वामित्र और रोजवैली जैसी कंपनियां सत्ताधारी दलों को करोड़ों का चंदा देती हैं, इसी वजह से इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होने कहा कि संसद से 2019 में पारित बर्ड्स ए...