हापुड़, फरवरी 28 -- जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ और बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। नियमों का उल्लंघन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद अधिकारियों, परिवहन व्यवसायी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने निर्देश दिए कि अभियान चलाकर पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की ज...