धनबाद, नवम्बर 16 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। रविवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में सरकारी विद्यालयों के साथ अन्याय किया जा रहा है। विभाग ने जो व्यवस्था बनाई है, उसके तहत कोई भी सरकारी विद्यालय मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार नहीं प्राप्त कर सकेंगे, सारे पुरस्कार पब्लिक और कॉर्पोरेट स्कूलों की झोली में चले जाएंगे। इसके लिए विभाग को प्रावधान में संशोधन करना होगा। श्री महतो ने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए सरकारी, पब्लिक और कॉर्पोरेट विद्यालयों को एक ही श्रेणी में रखे जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में साफ-सफाई को लेकर प्रतिस्पर्धा हो, इसके लिए विभाग द्वारा यह पुरस्कार सराहनीय है, पर इसमें सरकारी, पब्लिक और कॉर...