रामपुर, अगस्त 17 -- शाहबाद। क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज शान के साथ फहराया गया। स्कूलों में रैलियों के आयोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। शुक्रवार सुबह नगर पंचायत में अध्यक्ष सुम्बुल नाज ने पति व स्वच्छता प्रेरक वसीम खां, सभासद व कर्मचारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। ब्लॉक कार्यालय पर प्रमुख मुन्नी देवी, पूर्व भाजपा विधायक काशीराम दिवाकर ने ध्वज फहराया। बीडीओ धीरेंद्र पाल सिंह चौहान, एडीओ पंचायत वेदप्रकाश शर्मा आदि शामिल रहे। बीआरसी पर बीईओ फोटो लाल, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। सीडीपीओ कार्यालय पर सीडीपीओ दीपक कुमार, पशु चिकित्सालय पर उप पशु चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह रत्न ग्राम्य...