मुंगेर, अक्टूबर 29 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की ददरीजाला पंचायत की सरकटिया गांव के वार्ड नंबर 9 में 24 घंटे के अंदर डायरिया के करीब पांच दर्जन मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमा के साथ-साथ इलाके में हड़कंप मच गया है। सोमवार की रात्रि से मंगलवार की सुबह तक 25 मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करवा चुके हैं। इनमें से चार मरीज को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया। इसके अलावा तीन दर्जन से अधिक लोगों का घरों में या अलग-अलग निजी क्लीनिकों में इलाज चल रहा है। डायरिया की खबर से स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई एवं पांच सदस्यीय टीम का गठन कर गांव भेजा। टीम के सदस्यों ने वार्ड नंबर 9 के घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। डायरिया के लक्षण वाले मरीजों को ओआरएस एवं जरूरी दवा दी गई। मरीजों की संख्या बढ़ने से लोग द...