मुंगेर, अक्टूबर 30 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। ददरीजाला पंचायत की सरकटिया गांव के वार्ड संख्या 9 में डायरिया का प्रकोप जारी है। बुधवार को दूसरे दिन छह नए मरीज मिले। गांव में मेडिकल टीम कैंप कर मरीजों का इलाज कर रही है। तीन दिनों में डायरिया मरीजों की संख्या 60 से बढ़कर 66 हो गई है। बुधवार को नए मरीज मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। हर घर के दो-तीन लोग उल्टी-दस्त की समस्या से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने हालात पर काबू पाने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएस राय के नेतृत्व में गांव में कैंप कर रही है। नए मरीजों में काजल कुमारी, श्वेता कुमारी, दुलारी देवी, अधिक लाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार शामिल है , जिनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है। प्रभ...