फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर। असोथर ब्लॉक से कार्रवाई की उठी चिंगारी से ब्लॉकों में सुस्ती छाई है। मनरेगा के कार्यो पर ब्रेक लगने से मानव दिवस और सौ दिन रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य पिछड़ता जा रहा है। अफसरों की कड़ाई के बाद भी जिम्मेदारों की कार्यशैली में सुधार नही आया। नतीजन पंचायतों में मनरेगा के काम ठप पड़े है। जिले के सरकंडी गांव में प्रधानमंत्री आवास में घोटाला और श्रम में घपलेबाजी प्रकरण में शासन से जांच हुई थी। इसके बाद अफसरों की जांच में ब्लॉक स्तरीय अफसरों जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इस बड़ी कार्रवाई के बाद से मनरेगा के कार्यो पर बुरा असर पड़ा है। 13 ब्लॉकों की 816 पंचायतों में मनरेगा के काम पूरी तरह ठप पड़े है। साढ़े चार लाख जॉब कार्डधारक में 1.69 लाख एक्टिव है। नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में तेजी से होने वाले कार्य पर ...