फतेहपुर, दिसम्बर 18 -- असोथर। सरकंडी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच के दौरान प्रधान और शिकायतकर्ता पक्ष के बीच हुए बवाल में एसपी ने थानेदार की लापरवाही मानते गुरुवार शाम निलंबित कर दिया है। जहानाबाद थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर को असोथर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। बवाल में पुलिस ने एसआई की तहरीर पर दोनों ओर से 28 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी पीआरओ मनीष कुमार सिंह को जहानाबाद थाना प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि असोथर थाना के सरकंडी में विकास कार्यों की जांच को लेकर बुधवार को टीम पहुंची थी। जहां प्रधान पति संतोष द्विवेदी और शिकायतकर्ता रोशन सिंह अपने-अपने पक्ष के लोगों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी और तनाव की स्थिति बन...