फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- फतेहपुर। असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम पंचायत में शासन की जांच से महकमा की सूखी हलक ने जांच का दायरा बढ़ा। अफसरों की तहरीर पर दस पर केस दर्ज में भी निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए थे। शासन ने प्रकरण में अफसरों से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। मामले में कार्रवाई की जद से दूर अफसरों और जिम्मेदारों पर तलवार लटकने लगी है। अधिकारी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए है। सरकंडी में प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा श्रम में उगाही का खेल शासन की जांच में खुला था। करोड़ों का खेल उजागर होने से जिले की हुई किरकिरी के बाद अफसरों ने टीम गठित कर जांच की। आवासों में मनरेगा श्रम के नाम पर करीब 55 लाख की उगाही पर सीडीओ के निर्देश में बीडीओ राहुल मिश्रा की तहरीर पर तत्कालीन और वर्तमान सचिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सहायक समेत दस के खिलाफ उम्रकैद जै...