पलामू, जून 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की पहल पर भारतीय स्टेट बैंक ने नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह में नई शाखा खोलने की अनुमति दे दी है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उप-महाप्रबंधक ने वित्त मंत्री को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है। वित्त मंत्री ने गत मार्च 2025 में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के वरीय अधिकारियों को सरईडीह में शाखा खोलने की पहल करने का निर्देश दिया था। वित्त मंत्री ने बताया कि सरईडीह क्षेत्र पलामू जिले का सर्वाधिक पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। भारतीय स्टेट बैंक का ब्रांच के खुलने से 6 पंचायतों क्रमशः सरईडीह, शाहपुर, करकट्टा, डगरा, नामुदाग एवं खैरादोहर के लगभग 40,000 लोगों को लाभ पहुंचेगा। बैंक की सुविधा उपलब्ध हो जाने से किसानों, महिलाओं तथा युवा वर्ग को कृषि, किसान क्रेडिट कार्ड...