उन्नाव, जून 15 -- चकलवंशी। आसीवन थाना में मियागंज के सरंभा गांव स्थित बाग में मिला शव मूलत: कानपुर के रेलबाजार क्षेत्र के सुजातगंज चंदारी निवासी पैंतालीस वर्षीय मो. सगीर का था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन ने पहचान की। मौजूदा समय में सगीर आसीवन मियागंज में खजूरबाग 10 साल से ससुराल में रह रहा था। शव के पास ही एक बैग रखा मिला था। जिसमें कपड़े थे। पैरों में हवाई चप्पल थी। ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार शाम क्षेत्र में घूमते दिखा था। पहचान न होने पर पुलिस ने शव मच्र्युरी भेजा गया था। मौत को लेकर पत्नी जीनत व तीन बच्चे बेहाल होते रहे। शव का शनिवार दोपहर बाद कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर डॉक्टर ने विसरा सुरक्षित कराया है। पत्नी से किसी तरह का कोई आरोप नही लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस...