चाईबासा, नवम्बर 14 -- चाईबासा । भारत आदिवासी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सारंडा अभ्यारण्य के मुद्दे पर झामुमो के जिला प्रवक्ता का घड़ियाली आँसू सिर्फ जनताओं का सहानुभूति हासिल कर निजी एवं अन्य माइनिंग कम्पनियों को लीज दिलवाना है।भारत आदिवासी पार्टी ने झारखण्ड सरकार से माँग किया है कि सरण्डा अभ्यारण्य की अधिसूचना जारी करने से पूर्व सरण्डा वन क्षेत्र में बसे सभी वनग्रामों को चिन्हित कर व्यक्तिगत और सामूहिक वनाधिकार पट्टा निर्गत करें। पश्चिमी सिंहभूम जिला भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि झामुमो के जिला प्रवक्ता ने प्रायोजित तरीके से कोल्हान पोड़ाहाट सरण्डा बचाओं समिति का लवादा ओढ़कर सरण्डा अभयारण्य के खिलाफ 16 नवम्बर को आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा कर दोहरी चरित्र क...