भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सर, हड़बड़ी में टॉपिक का डिटेल नहीं पढ़ पाया, अन्यथा सारे जवाब दे देता। सर, इंटरव्यू की तिथि आने से पहले तबियत खराब हो गई थी, इसी कारण बेहतर तरीके से पढ़ नहीं सका। सर, पीएचडी टॉपिक मुंह पर है बोल नहीं पा रहा हूं। सर, कुछ दिनों से पढ़ाने की प्रैक्टिस छूट गई है। सेवा में आने के बाद सीख लूंगा। यह बातें नहीं बल्कि तरह-तरह के बहाने हैं। जो तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में तीन दिनों तक चली अतिथि शिक्षकों की इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान कुलपति प्रो. जवाहर लाल के सवालों के बाद किए गए। यही नहीं इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिकल साइंस के विषय में कई अभ्यर्थियों से उनके पीचडी टॉपिक के बारे में पूछा गया। कुछ अभ्यर्थी तो अपनी टॉपिक के स्पष्ट तरीके से नहीं बता सके। जबकि कुछ अभ्यर्थियों से जब कुलप...