कानपुर, नवम्बर 24 -- फॉलोअप हनुमंत विहार के गल्लामंडी में ट्रैफिक सिपाही से की गई थी मारपीट डीसीपी साउथ से मिले जेल गई दिव्यांग युवती के परिजन, लगाई गुहार कानपुर दक्षिण, संवाददाता। हनुमंत विहार के गल्लामंडी में बीते दिनों ट्रैफिक सिपाही से मारपीट के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद दिव्यांग युवती समेत तीन को जेल भेजा था। सोमवार को डीसीपी साउथ कार्यालय में जेल गई दिव्यांग युवती के परिजन पहुंचे। भाई ने बताया कि सर, सड़क पर नशेबाज गिरा पड़ा था, सिपाही उसे लातों से मार रहा था। मौसा ने ऐसा न करने को कहा तो सिपाही मौसा से भिड़ गया। दिव्यांग बहन ने विरोध किया तो सिपाही ने सरकारी काम में बाधा सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने मौसा और बहन समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया है। बहन की 26 नवंबर को मंगनी है...