देहरादून, सितम्बर 22 -- सर, मेरी बहू मेरे साथ मारपीट करती है और घर पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। मैं काफी डरी हुई हूं और परेशान हूं। डीएम सविन बंसल ने मेहूंवाला निवासी बुजुर्ग महिला का मामला संज्ञान में आने के बाद भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन, जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचे 144 लोगों ने अपनी समस्या और शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण, कब्जा, भूमि का सीमांकन वाली शिकायतों पर संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों कोकार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में लोगों ने आपदा, पेयजल, शिक्षा, घरेल विवाद, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, आर्थिक सहायता, मुआवजा आदि से जुड़ी शिकायतें प्रमुखता स...