रामगढ़, जुलाई 18 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा थाना अंतर्गत सयाल में गुरुवार की देर रात घर के बाहर खड़े एक ऑटो रिक्शे की चोरी हो गई। इसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए है। सयाल मंगला हाट के निकट रहने वाले जयनाथ प्रजापति के पुत्र राजेश प्रजापति का यह ऑटो था। बताया गया कि राजेश शाम 6 बजे ऑटो रिक्शा को दिन में चलाने के बाद लेकर खड़ा कर दिया। रात को सभी खाना खाकर सो गए थे। राजेश ने बताया कि देर रात्रि करीब 3 बजे उसकी पत्नी उठी तो देखा कि घर के बाहर ऑटो नहीं है। इसके बाद उसने राजेश को जगाया। पूरे परिवार के लोग जग गए और बाहर निकल कर देखा तो कहीं भी ऑटो का पता नहीं चला। यहीं उसके भाई संजय का ऑटो रिक्शा भी खड़ा था, जो वहीं था पर राजेश का ऑटो गायब था। राजेश ने बताया कि उसके परिवार के भरण पोषण का यही एकमात्र साधन था। जिसके सहारे वह परिवार चला रहा ...