रामगढ़, अगस्त 25 -- भुरकुंडा/उरीमारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के सयाल प्रोजेक्ट में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी पीएसएमई के बेस कैंप पर 18 अगस्त की रात हुए गोलीकांड के मामले में भुरकुंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल दुबे गैंग से जुड़े अंश कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। अंश को रविवार को गढ़वा जिले से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की एक सप्ताह की जांच में यह सामने आया था कि अंश दुबे गोलीकांड की साजिश में शामिल है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), कॉल ड्रॉप एनालिसिस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने अंश की भूमिका की पुष्टि की। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि घटना से पहले और बाद में अंश की राहुल दुबे से लगातार बातचीत हो रही थी। गोलीबारी की यह घटना 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे हुई थी, जब अपराधि...