रामगढ़, नवम्बर 16 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। सयाल निवासी सीसीएलकर्मी संतोष ठाकुर का पुत्र सुमित ठाकुर राष्ट्रीय चैंपियन बना है। सुमित 35वें राष्ट्रीय स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गैंगटॉक में हुए आयोजन में सुमित की सफलता से पूरा झारखंड गौरवांवित हुआ है। सयाल लौटने के क्रम में सुमित का आज जगह जगह स्वागत किया गया। सुमित उरीमारी में जहां ट्रेनिंग लेता है, वहां आज कार्यक्रम कर उसे सम्मानित किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने माला पहनाकर सुमित को भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि सुमित ने पूरे सीसीएल परिवार को भी गौरव का क्षण दिया है। कार्यक्रम के मौके पर सुंदरम शर्मा, डॉ सुनील, इकबाल हुसैन, रंजीत करमाली, सुमित, रामकृपाल, लक्की, छोटू, सुजल, आयरन, शिवम मौजूद ...