कौशाम्बी, दिसम्बर 11 -- सयारा स्थित महाराजा बिजली पासी सेतु बनने के पांच वर्षों में ही जर्जर हो गया है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। उधर निकली सरिया हादसे को दावत दे रही है और सेतु निगम के जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं है। जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई तो सेतु निगम के कार्य को लेकर लोगों में नाराजगी झलक रही है। महाराजा बिजली पासी रेलवे सेतु कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे को मंझनपुर मुख्यालय से जोड़ने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके नीचे से हावड़ा-दिल्ली मुख्य रेलवे लाइन गुजरती है, जिससे पुल की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। इस सेतु से प्रतिदिन हजारों वाहन, दर्जनों स्कूलों के आने-जाने वाले सैकड़ो छात्र तथा जनपद में सूबे की राजधानी लखनऊ से आने वाले मंत्री, सचिव और विभिन्न स्तर के अधिकारी आवगमन करते हैं। ऐसे में पुल की जर्...