भागलपुर, जून 3 -- बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। भागलपुर-कटिहार के बॉर्डर पर नवगछिया के चापर दियारा में एक 19 वर्षीय युवती का क्षत-विक्षत शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ है। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर दी गई है। युवती रंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। पिता एक गरीब किसान हैं। लोग सीधे-सीधे इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। युवती के पिता का कहना है कि बेटी के लापता होने के बाद वह 30 मई को रंगरा थाने में शिकायत करने पहुंचे थे। लेकिन वहां मौजूद एक महिला पुलिस पदाधिकारी ने यह कहकर मामले को टाल दिया कि बेटी सयानी हो गई है, संभव है कि शादी की नीयत से किसी के साथ चली गई हो। पहले अपने से पता कर लीजिए तब बताइयेगा। इस बीच पुलिस ने युवती को ढूंढने का कोई प्रय...