लखीमपुरखीरी, मई 23 -- लखीमपुर। लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को सम सेमेस्टर की परीक्षाएं कड़ी निगरानी और नकलविहीन व्यवस्था के साथ हुई। बीकॉम, बीएससी, एमकॉम और एमएससी के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों ने तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में भाग लिया। महाविद्यालय में गुरुवार की परीक्षा में 25 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने बताया कि गुरुवार की परीक्षा में कुल 2116 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2091 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 25 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। तीनों पालियों में परीक्षाओं का सफल संचालन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया। परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा कक...