लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सम-सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शनिवार को शहर के युवराज दत्त महाविद्यालय में बीए के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। परीक्षा तीन पालियों में संपन्न हुई जिसमें कुल 1429 परीक्षार्थियों में 1362 परीक्षार्थियों में परीक्षा दी वही 67 परीक्षार्थी पहले दिन की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। पहले दिन की परीक्षा में चीफ प्रॉक्टर सुभाष चंद्रा के नेतृत्व में महाविद्यालय के सचल दल ने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। युवराजदत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत पाल ने बताया कि शनिवार से लखनऊ यूनिवर्सिटी की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हुई है पहले दिन की परीक्षा में 67 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित सभी तैयारी पहल...