धनबाद, फरवरी 13 -- इंट्रो, अधिवक्ता, वकील या ऐडवोकेट तीनों एक ही नाम से जाने जाते हैं। इनका व्यक्तित्व एक ही नाम का होता है। जिनको न्यायालय में किसी अन्य व्यक्ति की ओर से उसके हित के लिए या वादा का प्रतिपदा करने का इन्हें अधिकार प्राप्त रहता है। अधिवक्ता किसी दूसरे व्यक्ति के स्थान पर उनके तरफ से न्यायालय में दलील देता है। यह कानून के संदर्भ में काम करता है। देश के तमाम न्यायालय में लोगों को न्याय में अहम भूमिका अधिवक्ताओं कहीं होता है। मुख्य खबर, भारत के अधिवक्ता आंदोलन कर आजादी की लड़ाई में भाग लेकर आजादी दिलवाई है। संविधान निर्माण में भी अधिवक्ता की अहम भूमिका रही है। संविधान की रक्षा के लिए अधिवक्ता वर्ग ही तत्पर रहता है। दुर्भाग्य है कि अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के सुरक्षा के लिए ना तो सरकार ना ही किसी सामाजिक संस्था अब तक आगे आई है...