सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- म्योरपुर। स्थानीय विकास खण्ड के लीलासी में बुधवार को सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू के राज्याभिषेक दिवस पर पूजन उत्सव कार्यक्रम ऑल इंडिया रौनियार वैश्य समाज के संस्थापक व अध्यक्ष डा. एके गुप्ता के नेतृत्व में राजा चंडोल इंटर कालेज परिसर में संपन्न हुआ। अतिथियों ने सम्राट हेमचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप पज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि गोपाल प्रसाद रौनियार ने कहा कि रौनियार वैश्य समाज के अग्रज एवं कुशल योद्धा सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित हेमू ने दिल्ली की युद्ध में अकबर की सेना को हराकर 7 अक्टूबर 1556 को दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले अंतिम हिंदू शासक बने, और उसी दिन उनका राज्याभिषेक भी हुआ। कुशल सेनापति के रूप में हेमू ने अपने जीवन में 22 से ज़्यादा युद्ध जीते थे। रौनियार समाज परिवार द्वा...