मेरठ, अगस्त 27 -- खिर्वा रोड स्थित गांव जेवरी से गुर्जर समाज के लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे लगाकर शोभायात्रा निकालना शुरू किया तो सीओ दौराला फोर्स के साथ पहुंच गए। यात्रा की परमीशन न होने पर सीओ दौराला, कंकरखेड़ा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ टैक्टर ट्राली के आगे खड़े हो गए। गुर्जर समाज के लोगों ने जबरदस्ती शोभायात्रा निकालने की बात कही, इस पर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक हो गई। सीओ ने लोगों से कहा कि पांच-दस लोग ट्रैक्टर पर बैठकर गांव में प्रसाद वितरण करने जा सकते हैं। बाद में लोग पुलिस की बात मान गए। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली से डीजे हटवाया और कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गांव में प्रसाद वितरण को निकल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...