मेरठ, जून 29 -- राष्ट्रीय गुर्जर महासभा (भारत) रजि. के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने सम्राट मिहिर भोज को लेकर हाल में दिए जा रहे बयानों पर एतराज जताया है। कार्यकर्ताओं ने कहा असामाजिक तत्व केवल जातीय विद्वेष फैलाने के लिए ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय गुर्जर महासभा (भारत) रजि.के जिला प्रभारी चौ.कुलदीप नागर गुर्जर, जिलाध्यक्ष अजय पाल दोसा, चौ.रविन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज इतिहास में गुर्जर प्रतिहार वंश के सम्राट के रूप में जाना जाते हैं। हाल के समय में जातीय विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से विवाद खड़े किए जा रहे है,...