मेरठ, जुलाई 7 -- तेजगढ़ी चौराहे पर सम्राट मिहिर भोज का होर्डिंग फाड़ने और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। कुछ छात्र नेता और गुर्जर नेताओं ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसे जांच में शामिल कर लिया गया है। एक आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसके घर देररात दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले मुजफ्फरनगर के गौरव चौहान ने यह वीडियो अपने अकाउंट से डिलीट कर दी है। इस घटना को लेकर कई गुर्जर संगठन और अन्य संगठन की ओर से पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने और रासुका लगाने की मांग की है। मुजफ्फरनगर के गौरव चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले वीडियो साझा की थी। वीडियो मेरठ में तेजगढ़ी चौराहे पर लगे सम्राट मिहिर भोज के होर्डिंग फाड़ने की थी। वीडियो में कुछ युवक होर्डिंग को क्षतिग्रस्त क...