मेरठ, सितम्बर 12 -- गुर्जर समाज ने सरधना के कपसाढ़ में सम्राट मिहिर भोज को राजपूत लिखकर बोर्ड लगाए जाने के विरोध में गुरुवार को दर्जनों लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने डीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि बोर्ड में छेड़छाड़ की गई है। गुर्जर समाज ने शिकायत की कि वहां लगाए गए बोर्ड पर उनकी जाति राजपूत लिखी गई है, जो कि ऐतिहासिक तथ्यों एवं संदर्भ के विपरीत है। उन्होंने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ कर महापुरुषों की गरिमा और जनभवनाओं को ठेस पहुंचाने का सुनियोजित षड्यंत्र है। इस प्रकार सार्वजनिक स्थल पर गलत जानकारी अंकित कर समाज को गुमराह करने का प्रयास किया गया है, यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। प्रदर्शन कर गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि अगर इस मामले में तत्काल उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो गुर्...