काशीपुर, जनवरी 31 -- खोखराताल स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में बीएसी, बीकॉम और बीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सेमिनार में आए मुख्य अतिथि नफीस अहमद ने संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, डॉ सीमा चौहान, प्रिंसिपल ऑफ नर्सिंग डॉ राजकुमार चौधरी, डायरेक्टर ऑफ फार्मेसी डॉक्टर कपिल कुमार को सम्मानित कर किया। संचालन बीकॉम विभाग की सलोनी ने किया। सेमिनार का मुख्य शीर्षक इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल रहा। मुख्य अतिथि नफीस अहमद ने छात्र-छात्रओं को साक्षात्कार, कॅरियर निर्माण और जीवन में बेहतर कम्युनिकेशन सिस्टम के बारे में बताया। वहां सुषमा शर्मा, आमिर हामिद, डीवी सिंह, सीपी कौर, रीताक्षी शुक्ला, अंकित चौहान, नेहा शर्मा, अक्षिता आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे...