काशीपुर, दिसम्बर 8 -- काशीपुर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एनुअल स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ हुआ। पहले दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सोमवार को खोखराताल स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स वीक के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल वेटलिफ्टर राजीव चौधरी, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, निदेशक फार्मेसी डॉ. कपिल चौहान, डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सीमा चौहान, प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज डॉ. राजकुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पहले दिन कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस स्पोर्ट्स वीक का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, फिटनेस, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...