बागपत, जून 1 -- बागपत के एसपीआरसी महाविद्यालय में शनिवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जन्मोत्सव मनाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर लघु नाटक कर शौर्य गाथाओ को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति व शिक्षकों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया। सम्राट पृथ्वी राज चौहान की शौर्य गाथा पर खुशी वर्मा, मानसी, पायल, हिना, मुकुल, विनीता, हर्ष आदि ने एक लघु नाटिका को प्रस्तुत कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन उप प्राचार्य डा. गौरव कुमार ने किया। इस दौरान वरुण चौहान, प्रबंधक राजेंद्र चौहान, प्राचार्या डा. राजलक्ष्मी, कुंवर महा सिंह चौहान, राजीव चौहान, श्रीनिवास चौहान, अजय चौहान, सत्यपाल चौहान, विरेन्द्र, ओमवीर व यशपाल चौहान आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...