मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता। मुंगेर जिले के तारापुर विधान सभा से सम्राट चौधरी ने 45843 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के अरुण साह हराया। पिछले 15 वर्षों से तारापुर विधान सभा के चुनावी इतिहास में इतने बड़े अंतर से किसी ने जीत दर्ज नहीं की थी। 2010 से तारापुर में तीन बार आम विधान सभा चुनाव और एक बार उपचुनाव हुए। लेकिन कभी भी यह अंतर 15000 मतों को भी पार ना कर सका। पिछला उपचुनाव जो 2021 में हुआ था, उसमें निवर्तमान विधायक राजीव कुमार महज 3852 मतों से जीते थे, तो 2020 के चुनाव में स्व. मेवालाल चौधरी 7225 वोटों से जीते थे। वर्ष 2015 में 11947 वोट से मेवालाल चौधरी तो वर्ष 2010 में नीता चौधरी 13878 वोटों से विजयी हुई थीं। जबकि सम्राट चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 45843 मतों के अंत...