पटना, नवम्बर 17 -- Nitish Govt Cabinet Formula: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही एनडीए की नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री दो होंगे या तीन, इसको लेकर अटकलें तेज हैं। बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी का नाम तो तय दिख रहा है, क्योंकि पिछली सरकार में उनका कद नंबर 2 का था और नीतीश से उनकी केमिस्ट्री बढ़िया हो गई है। चर्चा है कि भाजपा से एक राजपूत डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। इसका मतलब है कि पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे भूमिहार जाति के विजय सिन्हा को फिर इस पद पर मौका नहीं मिलेगा। भाजपा और नीतीश अगर तीन डिप्टी सीएम का मन बनाते हैं तभी चिराग पासवान की लोजपा-आर को मौका मिल सकता है। गृहमंत्री अमित शाह ने प्रचार के दौरान तारापुर में सम्राट चौधरी और लखीसराय में विजय सिन्हा को 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा किया था। पिछली सरकार में 2 भूमिहार और...