बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- समाज के लोगों ने बैठक कर बनायी चुनाव की रणनीति निवर्तमान मंत्री श्रवण कुमार भी बैठक में हुए शामिल फोटो : चंद्रवंशी-बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी में चंद्रवंशी समाज की बैठक में शामिल निवर्तमान मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने बैठक कर रणनीति बनायी। समाज में एकजुटता पर बल दिया गया। साथ ही यह चर्चा की गयी कि जो पार्टी समाज को अधिकार देगी, उसी को समर्थन दिया जाएगा। बैठक में शामिल लोगों ने राजगीर में सम्राट जरासंध स्मारक बनाने और राजकीय स्तर पर जयंती मनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश के प्रति आभार भी जताया। निवर्तमान मंत्री श्रवण कुमार भी कुछ समय के लिए बैठक में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा कि कुछ समय पहले तक समाज हाशिये पर पड़ा था। बड़ी संख्या होने के ब...