कोडरमा, अक्टूबर 10 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बोधगया (गया, बिहार) - विगत दिनों बिहार के गया जिले के धनवा में महाभारत काल के शक्तिशाली मगध सम्राट और भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट सम्राट जरासंध जी महाराज की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की घटना ने चंद्रवंशी समाज में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। इस मामले पर चंद्रवंशी समाज ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। समाज के प्रतिनिधियों ने चंद्रवंशी विकास मंच कोडरमा के अध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय सचिव दीपक कुमार नवीन और मंच सचिव महेश भारती के संयुक्त बयान के माध्यम से कहा कि यह घटना चंद्रवंशी समाज के मान-सम्मान को ठेस पहुँचाती है और समाज पूरी तरह आहत है। चंद्रवंशी समाज के अन्य वरिष्ठ सदस्यों में मुख्य संरक्षक रामेश्वर राम रवानी, जय प्रकाश राम...