पटना, सितम्बर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर एनडीए के नेताओं पर ताबड़तोड़ आरोपों की बौछार कर रहे हैं। पीके ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सातवीं पास ही हैं और उन्होंने बिना मैट्रिक पास किए ही उन्होंने डॉक्टरेट की डिग्री ले ली। साथ ही वे कांग्रेस नेता सदानंद सिंह के मर्डर केस में जेल जा चुके हैं और खुद को नाबालिग बताकर बाहर आए थे। प्रशांत किशोर ने एक साथ एनडीए के पांच नेताओं पर शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाए। सम्राट के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और भाजपा सांसद संजय जायसवाल उनके निशाने पर रहे। प्रशांत किशोर ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सम्राट चौधरी नाम बदलने के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने राकेश कुमार नाम को बदलकर ...