पटना, अगस्त 9 -- केंद्रीय मंत्री, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी जीतनराम मांझी ने शनिवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद मीडिया बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई झगड़ा नहीं है। सीट बंटवारा लगभग तय है, किसको-कितनी सीटें मिलेंगी। जिसे जितनी सीटें मिलेंगी, उसे उसी में संतुष्ट होना होगा, इसमें विवाद का कोई सवाल ही नहीं है। बिहार को एनडीए सरकार की जरूरत है। जीतनराम मांझी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां झूठी बातें फैला रही हैं। इसलिए, 2025 में एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है। विपक्षी दल जिस तरह से झूठे बयान और गलत सूचनाएं फैला रहे हैं, उसे देखते हुए इसका मुकाबला करने का एकमात्र तरीका एनडीए सरकार का गठन सुनिश्चित करना...