पटना, नवम्बर 25 -- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला। सम्राट ने अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण के बाद गृह मंत्री का चार्ज लिया। इस शुभ मुहूर्त के लिए उन्होंने चार दिनों का इंतजार किया। सम्राट ने 20 नवंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी। इसके पांचवें दिन 25 नवंबर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। चार्ज संभालने के बाद सम्राट चौधरी ने अपने दफ्तर में राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की समीक्षा भी की। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को विवाह पंचमी के मौके पर राम मंदिर का ध्वजारोहण किया गया। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद रहे। अयोध्या में ध्वजारोहण सुबह 11.45 से दोपहर 12 बजे के बीच अभिजीत मुहूर्त में हुआ। दूसरी ओर, ...