मुंगेर, नवम्बर 21 -- तारापुर, निज संवाददाता। 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार का दिन ऐतिहासिक उल्लास का साक्षी बना। एनडीए के नव-निर्वाचित भाजपा विधायक सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में उत्साह की लहर दौड़ गई। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद तारापुर में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। स्थानीय बाजार, चौक-चौराहा और गांवों में लोगों ने कहा कि तारापुर के लिए यह गर्व का क्षण है सम्राट चौधरी को राज्य की सत्ता में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका मिली है। कई स्थानों पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया, जबकि युवाओं ने आतिशबाजी कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। भाजपा नेताओं ने कहा कि सम्राट चौधर...