हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 22 -- बिहार चुनाव के पहले चरण में एनडीए और महागठबंधन के दलों ने उम्मीदवारों के चयन में उच्च शिक्षाधारियों को प्रमुखता दी है। दोनों गठबंधनों के दलों के करीब 62 फीसदी उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक योग्यताधारी है। इनमें दो दर्जन के पास इंजीनियरिंग और पीएचडी की डिग्री है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित तीन प्रत्याशी डी-लिट डिग्रीधारी हैं। उम्मीदवारों के नामांकन पत्र के साथ चुनाव आयोग को सौंपे शपथ पत्र से यह खुलासा हुआ है। 17 उम्मीदवार एलएलबी, 12 इंजीनियरिंग, 12 पीएचडी, पांच एमबीबीएस, तीन एमबीए, दो एमफिल डिग्रीधारी हैं। दोनों प्रमुख गठबंधन को मिला कर करीब आठ फीसदी उम्मीदवार नन मैट्रिक हैं। इनमें सात साक्षर जबकि एक दर्जन ने सातवीं, आठवीं या नौवीं तक की पढ़ाई ही पूरी की है। इन गठबंधनों के कुल उम्मीदवारों में 24 के पा...