मुंगेर, नवम्बर 20 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर विधानसभा क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल उस समय चरम पर पहुंच गया, जब एनडीए के निर्वाचित भाजपा विधायक सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। इस घोषणा के बाद तारापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। तारापुर स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी भी की। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और इससे तारापुर के विकास को नई गति मिलेगी। नेताओं ने बताया कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना जाना, उनके नेतृत्व कौशल और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा का परिणाम है। कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूत ...